इंदौर के बारे में ये अनूठी बातें आप नहीं जानते होंगे , जानने के लिए देखे ये पोस्ट


1. भारत का तीसरा सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज जिसे मधय प्रदेश स्टॉक एक्सक्याहँगे कहा जाता हे, इंदौर में स्तिथ था , इसकी स्थापना वर्ष 1919 में हुई थी, किन्तु वर्ष 2015 में इसे सेबी द्वारा डेरिजस्टर कर दिया गया
2. स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत भारत का सबसे स्वच्छ शहर का ख़िताब लगातार वर्ष 2017 से 2021 तक जीतने वाला इंदौर एकमात्र शहर है
3. गुप्त काल में इंदौर इन्द्रपुर नाम से विख्यात था
4. इंदौर मध्य प्रदेश का पहला और अभी तक एकमात्र शहर है, जहां आईटी कंपनी टीसीएस ने अपना ऑफिस ओपन किया है
5. इंदौर का नाम संसार की सबसे बड़ी चाय पार्टी अयोजित करने तथा सबसे बड़ा बर्गर बनाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दरज किया जा चुका है
6. 2018 में किए गए राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अवसर इंदौर भारत का सबसे अधिक शाकाहारी शहर हे, यहां के 49% लोग मनशहर नहीं करते हैं
7. इंदौर भारत का पहला शहर वह जहां आईआईटी तथा आईआईएम दोनो है

UnixTechWorld मुख्य वेब पेज पर जाएं

Comments

Popular posts from this blog

मुंबई के अनदेखे पहलू

जाने महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र के बारे में

जाने हिमालय के विषय में अनोखी बाते