जाने महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र के बारे में
1.जगदीश चंद्र बोस को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स द्वारा "फादर ऑफ रेडियो साइंस" की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
2.जगदीश चन्द्र बोस न सिर्फ फिजिक्स अपितु बायोलॉजी के भी विशेषज्ञ थे
3.जगदीश चन्द्र बोस बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, वो एक साइंस फिक्शन राइटर भी थे
4.चन्द्रमा पर एक क्रेटर का नाम उनके नाम पर रखा गया है
5.भारत के बहुत प्रसिद्ध तथा सम्मानित "बोसे इंस्टिट्यूट" के स्थापना उन्होंने ही की थी
6.सत्येन्द्र नाथ बोस,मेघनाद सहा,प्रसन्ता चन्द्र महालनोबिस,सिसिर कुमार मित्रा,देबेन्द्र मोहन बोस आदि प्रमुख वैज्ञानिक उनके छात्रों में से एक थे
7.जगदीश चंद्र बोस को मिलीमीटर तरंगो ,रेडियो, क्रेस्कोग्राफ,क्रिस्टल रेडियो, क्रिस्टल डिटेक्टर जीव विज्ञान उनके योगदान के लिए जाना जाता है, 5G तकनीक मिलीमीटर तरंगों पर आधारित है
8.JBNSTS स्कोरलीशिप भी जगदीश चंद्र बोस के सम्मान में दी जाती है
9. जगदीश चन्द्र बोस को फेलो ऑफ़ थे रॉयल सोसाइटी (FRS, 1920) अवार्ड प्रदान किआ गया था
UnixTechWorld मुख्य वेब पेज पर जाएं
Comments
Post a Comment